Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पॉलीथिन मुक्त भारत के लिए मैंधरी कॉलेज में गोष्टी व रैली

पॉलीथिन मुक्त भारत के लिए मैंधरी कॉलेज में गोष्टी व रैली

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पॉलिथीन मुक्त भारत आंदोलन को सफल बनाने के लिए और लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए आज राजाराम मूलचंद स्मारक जनसेवा हायर सेकेंडरी स्कूल चौधरी में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को व छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। प्रधानाचार्य शक्ति शंकर तिवारी ने पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली समस्याओं परेशानियों को बताते हुए इसके इस्तेमाल ना करने का संकल्प दिलवाया। कॉलेज प्रबंधक सत्येंद्र नाथ सचान ने पॉलीथिन के प्रयोग के दुष्परिणामों पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह पॉलिथीन प्रकृति एवं मानव जाति पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हुए बहुत नुकसानदायक साबित हो रही है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जब बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं विद्यालय से पॉलिथीन मुक्त के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। रैली को मुख्य अतिथि व प्रबंधक सत्येंद्रनाथ सचान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राएं हाथों में पॉलिथीन मुक्त अभियान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में प्रधानाचार्य शक्ति शंकर, अरविंद कुमार राजेंद्र कुमार महेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे।