Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छत के मलबे के नीचे दबकर 17 सूअरों की मौत

छत के मलबे के नीचे दबकर 17 सूअरों की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। लगातार हो रही बारिश नागरिक व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आब मुसीबत बनने लगी है। रिमझिम बारिश के चलते कच्चे मकान धराशाई हो रहे हैं। बीती रात ग्राम जलाला स्थित लालाराम बाल्मीकि का पुराना घर भरभराकर ढह गया जिसके नीचे करीब 20 सूअर दब गए 17 स्वरों की मौके पर मौत हो गई तथा एक सूअर घायल है लालाराम वर्तमान समय में इंदिरा कॉलोनी में रहता है और पुराने घर में उसने पालतू सूअर पाल रखे हैं। सुबह उसको घटना का पता चला।