Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम की अध्यक्षता टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देती डीएम

बैठक में अनुपस्थित रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी अरांव का स्पष्टीकरण तलब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जसराना, शिकोहाबाद, मदनपुर द्वारा माइक्रोप्लान प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज ही माइक्रो प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। माइक्रोप्लान प्रेषित न करने और बैठक में अनुपस्थिति रहने के कारण प्रभारी चिकित्साधिकारी अरांव का स्पष्टीकरण तलब किया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि बिना बेहतर प्लान के हम लोग अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और इसके लिये हमे पूरी प्लानिंग बनाकर चलना होगा। उन्होने एएलसी को निर्देश दिये कि कामगार मजदूरों के बच्चों को उनकी बस्तियों में दवा पिलाये जाने हेतु सम्बन्धित फर्म से समन्वय बनाते हुये कार्यवाही करें। उन्होने होर्डिंग में अनुपस्थित रहे स्टाफ के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 5 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान में जनपद का कोई भी बच्चा छूटने न पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि हम सभी को भावनात्मक रूप से इससे जुडना होगा। तभी हम बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे। उन्होने जनपदवासियों से भी अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों कोे बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, बीएसए अरविन्द पाठक, डीआईओएस रितु गोयल, सीएमओ डा. एसके दीक्षित सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहें।