Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु स्वेक्षा से दान देने की अपील

जिलाधिकारी ने बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु स्वेक्षा से दान देने की अपील

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न संगठनों, उधमियों तथा स्वयं सेवी संगठनों पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दैवीय आपदा के कारण हो रही बारिश के चलते निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राहत शिविर लगाए है उन शिविरों में प्रशासन द्वारा पेयजल, खाने के सामान का वितरण निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अन्य सम्भरांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल भराव के कारण अति गरीब वर्ग के लोग पीड़ित है। उनकी सहायता हेतु सभी को अपनी स्वेक्षा से दान करे। जिससे उनके द्वारा दी जाने वाली मदद उन तक पहुंचे। इस पुण्य कार्य में यथा सम्भव मदद करे, जैसे कपड़े, खाने का समान, मोमबत्ती, माचिस व श्रम दान करके मदद करे हेतु अपर जिलाधिकारी वित् राजस्व संजय चैहान के मो० 9454417652, नरेश बाजपेई मो० 9454418878, जिला पूर्ति कार्यालय से संजीव मो० 9935903999 तथा विमल 9450189350 पर सम्पर्क कर सहायता कर सकते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट वैभव आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।