Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंककर्मियों के व्यवहार से आहत पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से की शिकायत

बैंककर्मियों के व्यवहार से आहत पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से की शिकायत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बैंक कर्मचारी के व्यवहार से आहत अगरबत्ती फैक्ट्री मालिक ने बैंकिंग लोकपाल को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर कस्बा निवासी सैयद नईम रजा कस्बे के ही शिवपुरी पूर्वी मोहल्ले में कलर्स इंटरनेशनल ग्रुप के नाम से अगरबत्ती फैक्ट्री चलाते हैं। आरोप है कि बीते 4 जून को उन्होंने चालू खाता खोलने के लिए आईडीबीआई बैंक कर्मियों से प्रार्थना की थी। जिसमे बैंक कर्मियों द्वारा बताए गए, समस्त प्रमाण पत्र व पंजाब नेशनल बैंक की Rs 5000 की चेक जमा कर चालू खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा 2 माह तक चक्कर लगवाने के बाद भी, बीती 9 अगस्त को पीड़ित के साथ अभद्रता करते हुए उनके प्रमाण पत्र वापस लौटा दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि पहले Rs 5000 में चालू खाता खोलने की बात बताई गई थी। लेकिन फिर Rs 10000 में खाता खोलने को कहा गया जिसमे पीड़ित ने 5000 की चेक व Rs5000 नगद जमा करने की पेशकश की थी। खाता खुलवाने को तैयार पीड़ित के साथ बैंक कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई और उनके प्रमाण पत्र वापस कर दिए गए और उनका खाता भी नहीं खोला गया। इस बात से नाराज पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।