Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएनजी बस किराया घटाने के लिए भेजा ज्ञापन

सीएनजी बस किराया घटाने के लिए भेजा ज्ञापन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती एक जुलाई को बढ़ाए गए सीएनजी बस का किराया नगर वासियों के लिए समस्या बन गया है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती 1 जुलाई को सीएनजी बस का किराया घाटमपुर से नौबस्ता के लिए Rs 25 से बढ़ाकर Rs 39 कर दिया गया था। जिससे नौबस्ता कानपुर जाने वाले स्थानीय लोगों को आर्थिक व मानसिक समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या से आहत समाजसेवी डॉक्टर राम किशन गुप्ता ने आधा सैकड़ा नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को मंडलायुक्त कानपुर, जिलाधिकारी कानपुर परिवहन क्षेत्राधिकारी कानपुर प्रबंध निदेशक लखनऊ व परिवहन निगम चेयरमैन लखनऊ को भेजकर सीएनजी बस के बढ़े किराए को वापस लेने की मांग की है। डॉ राम किशन गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र बुंदेलखंड से जुड़ा होने के कारण तथा प्रभावित क्षेत्र होने से आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र है क्षेत्रीय जनमानस जिसमें व्यापारी किसान मजदूर छात्र हजारों की संख्या में रोज निजी व सरकारी कामों से घाटमपुर से नौबस्ता कानपुर के लिए सीएनजी बसों में यात्रा करते हैं। सी एन जी बसों का किराया बढ़ा दिए जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही आर्थिक रूप से भी उनके लिए समस्या पैदा हो गई है।