Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एशियन इंजीनियरिंग कालेज ने वृक्षारोपण करवाया

एशियन इंजीनियरिंग कालेज ने वृक्षारोपण करवाया

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शेखूपुर बाघपुर कानपुर देहात में बने एशियन इंजीनियरिंग कालेज में एसडीएम राम शिरोमणि व लेखपाल मिलन सहित एशियन कालेज के वाइस चेयरमैन पंकज सचान के साथ वृक्षारोपण करवाया एशियन कालेज में एसडीएम राम शिरोमणि ने समस्त अध्यापकों व छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया एशियन कालेज के हेड पंकज सचान से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया वृक्षारोपण करना सभी का दायित्व है। पौधे हमे प्राणवायु देते है इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। हम सब मिलकर अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। जिससे वायुमंडल स्वक्ष रहे पंकज जी ने साथ ही बताया पौधारोपण कर वायुमंडल को साफ स्वच्छ रखने में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ का रोपण जरुर करना चाहिए एशियन कालेज परिसर में 1500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था जो एसडीएम राम शिरोमणी के साथ एशियन कालेज ने अपना संकल्प पूरा किया कालेज में लगाये गये 1500 पेड़ो में कई प्रकार के पेड जैसे सागौन, अशोक, चितवन, हर श्रंगार, कदम्ब, फाइकस वेजामिया, वाटर ब्राश, वाटर पाम, कटहल, आम, चपरेसिया, इसके उपरांत संवाददाता ने विधुत डिपार्टमेंट के अरविन्द निगम से बात की तो निगम जी से छात्राओं/छात्रो को संबोधित करते हुये कहा वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है। जो हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते है उन्होंने कहा हर व्यक्ति को पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे चारों तरफ हरियाली रहे ताकि और लोगों को भी वृक्षारोपण करने की इच्छा जाग्रत हो और और भविष्य संभाला जा सके। इस मौके पर सिद्धार्थ कटियार, एडमिशन हेड श्याम जी त्रिपाठी व आलोक यादव, मोहित शुक्ला (प्रशासनिक अधिकारी), आर. एस. कटियार (पालीटेक्निक प्रिंसिपल), डी.फार्मा प्रिंसिपल ( विवेक सचान, कंचन कटियार )। डिपार्टमेंट डायरेक्टर एच.ओ.डी, रजनी श्रीवास्तव, बीएड विभाग से आनद गुप्ता, मनीष कमल, अरविन्द कुमार मिश्रा के साथ छात्रों सन्नी कुमार, सुभजीत विश्वाश, नीरज वर्मा आदि लोग वृक्षारोपण के मौके पर मौजूद रहे।