Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत राज सदस्यों, प्रधानों व उप प्रधानों का निर्वाचन अब मतदान 21 को

पंचायत राज सदस्यों, प्रधानों व उप प्रधानों का निर्वाचन अब मतदान 21 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग की संशोधित अधिसूचना के तहत पंचायत उप निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 17 अगस्त 2018 के स्थान पर दिनांक 21 अगस्त 2018 को एवं मतगणना दिनांक 20 अगस्त के स्थान पर दिनांक 24 अगस्त 2018 को कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के नियम 14 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उपरोक्त संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सरायं हरपाली एवं विकास खण्ड सरवनखेडा की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर निनायां के प्रधान पद का उप निर्वाचन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि संशोधित समय सारणी मतदान का दिनांक व समय 21 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 24 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।