Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन डीलर की शिकायत लेकर पहुंची ग्रामीण महिलाएं

राशन डीलर की शिकायत लेकर पहुंची ग्रामीण महिलाएं

राशन न मिलने से कार्ड धारक परेशान
महिलाओं ने अंत्योदय कार्ड काटने का भी लगाया आरोप
कई बार लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
सहार/औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत वरु सहार की एक सैकड़ा महिलाओं ने आज जिलाधिकारी औरैया से उचित दर विक्रेता द्वारा राशन और मिट्टी का तेल ना दिये जाने की लिखित शिकायत दो ट्रैक्टरों में भरकर ग्राम वरु की एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी को संबंधित समस्या से अवगत कराया कि विगत 2 माह से राशन डीलर उदय प्रकाश हम गरीबों का राशन व मिट्टी का तेल हड़प कर जाता है। जब हम लोग राशन के लिए जाते हैं तो हमें राशन नहीं दिया जाता है वविता पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार ने बताया कि हम लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है कारण पूछने पर डीलर कह रहा है कि नहीं मिलेगा जो करना हो कर लो वहीं कुछ महिलाओं में सुषमा देवी, सरिता, सरला, माया देवी, अर्चना, जमुना देवी आदि ने बताया कि हम लोगों के अंतोदय राशन कार्ड बिना जांच के राशन डीलर द्वारा काट दिए गए हैं और राशन डीलर ने अपने सगे संबंधियों के कार्ड बनवा दिए हैं। यदि हम लोगों के राशन कार्ड पुनः नहीं बनाए गए तो हम लोग जिला अधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठेंगे शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रुप से राधा देवी, सरिता देवी, बबीता, देवी चुन्नी देवी, सुधा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।