Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुलभ शौचालय के नाम पर यात्रियों से लूट

सुलभ शौचालय के नाम पर यात्रियों से लूट

टूंडला रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार द्वारा की जा रही रेल यात्रियों से अवैध वसूली, पांच के स्थान पर लिए जा रहे 20 रुपए
टूंडला, जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशनों पर सुलभ शौचालय इसलिए बनवाए गए हैं जिससेे रेल यात्री उनका उपयोग कर सकें। टूंडला रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। शौचालय के बाहर लगे बोर्ड पर शौच करने के पांच रूपए अंकित हैं जबकि ठेकेदार द्वारा उनसे 20 रुपए वसूल किए जा रहे हैं। अवैध वसूली करने को लेकर रविवार को यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
रेलवे द्वारा बनवाए गए शौचालयों की साफ सफाई के लिए पांच रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद भी ठेकेदार पांच के स्थान पर 20 रूपए वसूल कर रहा है। विरोध करने पर ठेकेदार यात्रियों को शौचालय का प्रयोग नहीं करने देता। रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यह हाल तब था जब डीआरएम निरीक्षण के लिए स्टेशन पर आने वाले थे। डीआरएम के आने की भनक लगते ही ठेकेदार वहां से गायब हो गया। शुलभ शौचालय प्रयोग करने आने-वाले यात्रियों का कहना है कि उन्हें मजबूरी में ठेकेदार द्वारा मांगे जाने वाले रुपए देने पड़ते हैं। रुपए न देने पर ठेकेदार शौचालय का प्रयोग नहीं करने देता। पेट पर दबाव बढ़ने की मजबूरी के कारण उन्हें पांच की जगह 20 रूपए देने पड़ते हैं। हंगामा कर रहे यात्रियों ने उच्चाधिकारियोें तकक मामले को पहुंचाने की चेतावनी दी है। इससे पहले भी स्टेशन पर ऐसा मामला सामने आ चुका है।