Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राखी बाजार में किटी विटी क्लब एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण रहा

राखी बाजार में किटी विटी क्लब एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण रहा

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर क्रिएटिव इवेंट एंड एग्जीबिशन द्वारा रिमझिम राखी बाजार का आयोजन सिंधी धर्मशाला में किया गया। इसमें 40 से अधिक स्टाल लगाए गए बुटीक, ज्वेलरी, पार्लर, राखी एवं खानपान के स्टाल भी रहे किटी विटी क्लब इस एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण रहा कंपनी आर्गेनाइजर आशीष टिबरेवाल के साथ सहयोगी श्रेया भल्ला निखिल गुप्ता रोहित भल्ला मौजूद रहे।