Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षाफल घोषित न होने पर दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

परीक्षाफल घोषित न होने पर दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टूण्डला क्षेत्र बंशीधर महाविद्यालय के छात्रों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें परीक्षाफल घोषित कराने की माॅग की है।
बताते चले कि विगत स0 2017-18 में बंशीधर महाविद्यालय के लगभग 100 बच्चो ने बीए- द्वितीय वर्ष, बीकाॅम द्वितीय वर्ष की परीक्षा चौधरी मुल्तानसिंह महावि़द्यालय में परीक्षा केन्द्र होने पर दी थी। लेकिन आज तक परीक्षा फल घोषित नही किया गया है। जबकि महाविद्यायल प्रबन्धक प्रार्चाय सन्तुष्टि पूर्ण जबाब भी नही दे रहे है। इस कारण गुरूवार को शिवानी शर्मा कुमकुम आंकाक्षा जैन सृष्टि चतुर्वेदी के साथ -साथ दर्जनों छात्र-छात्रों ने जिला धिकारी नेहा शर्मा से मिलकर समस्या का निस्तारण कराने का आग्रय किया है। वही छात्राओं ने बताया सामूहिक नकल होने का हवाला भी दिया है। जबकि परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे।