Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच और बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 18 अगस्त को सड़क किनारे जलती हुई मिली महिला रिजवाना की हत्या का किया खुलाशा, पुलिस बकेवर ने चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने आरोपी रशीद को पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रसीद से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतका रिजवाना से वह प्रेम करता था रिजवाना की शादी हो जाने के बाद भी दोनो प्रेम करते थे आरोपी रशीद ने अपने ममिया ससुर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसको वह नही दे पा रहा जिसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका रिजवाना के पास फोन करके उसको घर से रुपये लेकर भाग जाने को कहा रिजवाना घर से भाग के अपने प्रेमी रशीद से मिली रशीद ने रिजवाना से 8 लाख रुपये व 1 लाख 24 हजार के आभूषण लेने के बाद रिजवाना की हत्या कर दी और उसके शव पर जलनशील पधार्थ डालकर रिजवाना के शव को जला दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया था पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा।