Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नदी किनारे दलदल में फंसी गाय के लिए मसीहा बने ग्रामीण

नदी किनारे दलदल में फंसी गाय के लिए मसीहा बने ग्रामीण

ग्रामीण नदी से निकालते गाय

शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। दलदल में दो दिन से तड़पती गाय को जैसे ही नगर में सूचना फैली की नदी किनारे दलदल में गाय फसी है तो ग्रामीणों ने फौरन पहुंच कर गाय को बाहर निकालने में लग गए। गाय को बाहर निकालने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे जा पहुंचे गाय की हालत देख ग्रामीण परेशान हो गए फौरन डायल हंड्रेड हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी ए. के. सिंह को सूचना दी मौके पर पहुंचे डॉक्टर ए. के. सिंह ने गाय का तत्काल इलाज किया और ग्रामीणों ने गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वही जनसेवक राहुल दीक्षित ने बताया कि शिवली नगर पंचायत के पास नदी के किनारे एक गाय दो-चार दिन से दलदल में फंसी थी। जिसकी सूचना मिलते ही हम हमारे साथी वहां मौके पर पहुंचे देखा तो गाय बहुत बुरी तरीके से फंसी थी। तब हमने डायल 100 और कोतवाली शिवली और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जो मौके पर पहुंच कर गाय को निकालने में और जब देखा गाय के पैर सड़ चुके थे। तब शिवली पशु चिकित्सालय के डॉक्टर सिंह को सूचना दी डॉक्टर साहब अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गाय का इलाज किया। वही मुख्य रूप से साहुल दीक्षित, जन सेवक रामजी अग्निहोत्री, अभिषेक, अभय सहित डायल 100 के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।