Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने स्थानीय निकाय की बैठक में समय से भुगतान व कार्यों के न होने पर लगाई कड़ी फटकार

डीएम ने स्थानीय निकाय की बैठक में समय से भुगतान व कार्यों के न होने पर लगाई कड़ी फटकार

डीएम भुगतान के संबंध में बैठक करते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय निकाय की बैठक में कार्यो व भुगतान के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि जिन कार्याे का अभी तक भुगतान नही किया गया है उनका भुगतान शीघ्रता शीघ्र किया जाये। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिये कि वह अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखे जिससे कि बीमारी आदि के फैलने से खतरा न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सडकों, नालियों आदि जगहों पर कूडा डालने से रोका जाये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय निकाय के कार्यो व भुगतान के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी ईओ को भुगतान व कार्यो में लापरवाही पर कडी फटकार लगाते हुए कहा कि समय से कार्यो का भुगतान व कार्यो को सही ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि ईओ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यो की समीक्षा करे तथा कूडा कचरा को सही स्थान में डलवाये। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यो का भुगतान बकाया है उनको समय से कर दे। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निकायों में शेष रहे शौचालयों के निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उनका समय से निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, सभी ईओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।