Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहपऊ में दहेज के लिये विवाहिता की हत्या

सहपऊ में दहेज के लिये विवाहिता की हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना क्षेत्र के गांव नगला बेनी में एक विवाहिता की दहेज में कार नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई तथा आरोपी ससुराली मौके से फरार हो गये। मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं भगवान सिंह पुत्र उल्फत सिंह निवासी गांव चूहरपुर थाना बरहन आगरा ने अपनी पुत्री सीमा की शादी 7 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्र के गांव नगला बेनी निवासी संजय यादव पुत्र चन्द्रपाल के साथ की थी। आरोप है कि ससुराली शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर सीमा का उत्पीडन व मारपीट आदि करने लग गये थे जिसके चलते वह करीब 10 माह तक अपने मायके में ही रही और इसी दौरान उसने अपने मायके में ही एक पुत्री को जन्म दिया था।
घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतका के पिता भगवान सिंह ने कहा है कि उन्होंने शादी में करीब 10 लाख रूपये खर्च किये थे लेकिन उसके बाद भी ससुराली 4 पहिया गाडी की मांग कर रहे थे तथा उनकी पुत्री पर 9 माह की बेटी है और जब उनकी पुत्री उनके यहां रह रही थी तभी ससुराली करीब 1 माह पहले ही बुलाकर लाये थे और कल शाद ससुरालियों ने मिलकर उनकी करीब 25 वर्षीय पुत्री सीमा की हत्या कर ससुराली फरार हो गये तथा जब वह लोग यहां आये और सूचना पर पुलिस भी आ गई तथा पुलिस ने कमरा खोलकर देखा तो कमरे में टूटी चूडी, चोरी, सिर के बाल व खून मिला तथा बाद में एक एम्बूलेंस में चालक उनकी पुत्री के शव को अकेला लेकर वहां पर आया।
रिपोर्ट में पति संजय के अलावा ससुर चन्द्रपाल सिंह पुत्र ऊदल सिंह, सास अनोखी देवी, संजय के भाई अजय, सोनू तथा बहिन रचना तथा केशव पुत्र राजवीर समस्त निवासीगण नगला बेनी को नामजद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।