Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हादसे में मृत युवक की शिनाख्त

हादसे में मृत युवक की शिनाख्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के आगरा-अलीगढ बाईपास पर गांव लहरा के पास कल रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत का शिकार हुए बाइक सवार युवक की थाना पुलिस ने शिनाख्त कर ली है और उसके परिजनों को भी बुला लिया।
थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय विकास पाण्डेय पुत्र बब्बन पाण्डेय निवासी नीर का पुरा चकमेद भदेपुर थाना ताऊन फैजाबाद के रूप में की गई है। मृतक आगरा में किसी कम्नी में कार्य करता था और अलीगढ जा रहा था तभी घटना घटित हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसकी बाइक के नम्बर से ट्रेस कराकर की गई। मृतक के परिजन भी आ गये थे।