Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भुजरिया मेले में महिलाओं ने लिया झूले का लुफ्त

भुजरिया मेले में महिलाओं ने लिया झूले का लुफ्त

खरीददारी करने और चांट पकौड़ी खाने वालों की लगी रही भीड़
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन के अवसर पर सुहागनगरी में कई स्थानों पर भुजरिया मेले का आयोजन किया गया। आदर्श नगर द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। जन प्रतिनिधियों-अधिकारियों एवं समाज के गणमान्यों की मौजूदगी में भुजरिया प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता एवं प्याऊ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें महिला, पुरुषों के अलावा बच्चों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया। महिलाओं व बच्चों ने भुजरिया विसर्जन कर मेले में खरीददारी की। बच्चों ने मेले में लगाई गई चांट पकौड़ी का भी लुफ्त उठाया। वहीं देहात क्षेत्रों में भी भुजरिया विसर्जन मेले आयोजित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत में माथुर वैश्य शाखा सभा आदर्श नगर द्वारा बच्चियों व युवतियों की मेंहदी प्रतियोगिता आयोजन से हुई। मेंहदी प्रतियोगिता में लगभग 168 प्रतिभागियों ने भाग लिय। तदोपरांत मेला अवसर पर प्याऊ लगाने वालों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें उत्कृष्ट साज-सज्जा के साथ प्याऊ प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को विश्वनाथ चौरसिया द्वारा सम्मानित किया गया। भुजरिया विसर्जन मेले का शुभारम्भ मेयर नूतन राठौर ने किया। इस दौरान विधायक मनीष असीजा की उपस्थिति खास रही। जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कह। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्इ अतिथि के तौर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह एवं सीओ सिटी डा. अरूण कुमार सिंह को भी शामिल किया गया था। दोपहर शुरू हुए निर्धारित कार्यक्रमानुसार महिलाओं की भुजरिया प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अंतिम श्रंखला में समाज के वृद्व व वरिष्ठ नागरिक चैधरी हाकिम सिंह व ममता प्रसाद सोनी को मेला कमेअी ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष केशव देव चौरसिया, मंत्री सत्यवीर गुप्ता, रामभरोसी लाल बछरवार, रामसहाय मैनेजर, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर पेमेश्वर गेट स्थित पेमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी भुजरिया पूजन कार्यक्रम के अतिरिक्त अन्य कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। अखिलेश कुमार आदि की मौजूदगी में भगवान शिव एवं अन्य देवी-देवताओं का भव्य श्रंगार एवं भजन कीर्तन आदि आयोजित हुए। सुहाग नगर स्थिम भुजरिया मेले में महिलाओं, युवतियों और बच्चों की भीड़ रही। मेले में झूले, चांट पकौड़ी और खेल खिलौने की दुकानें सज गईं। मेले में लगाए गए चांट, पकौड़ी के साथ-साथ बच्चों ने झूला झूलकर भुजरिया मेले का आनंद उठाया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी चौकन्नी रही। मेले में खेल खिलौने की दुकानें सजी रही।