Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया गया

हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों के पकड़ने के लिए बैदपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या और लूट के मामले के अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मोटर साइकिल, बरामद हुआ है। पुलिस ने अपराधी को उस समय पकड़ा जब पुलिस रायनगर तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी पुलिस को देख अपराधी सौरभ मोटर साइकिल से भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से एक मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा था पकड़े गए आरोपी पर विभिन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।