Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान परेशान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लखपेड़ा गांव स्थित विद्यासागर कुशवाहा के खेतों में लगे ट्यूबवेल से बीती 12 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा निजी नलकूप में रखे ट्रांसफार्मर को गिराकर तेल व उसके बेशकीमती उपकरण चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा विद्युत विभाग व थाना सजेती में की गई थी। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर अभी तक ना रख वाए जाने से खेतों में लगी धान, बैगन, मकाई जुंडी बाजरा की फसल खराब होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। पीड़ित किसान विद्यासागर का कहना है इस संबंध में कई बार अवर अभियंता हरिश्चंद्र से ट्रांसफार्मर रखवाने की प्रार्थना की लेकिन विभाग द्वारा कोई तवज्जो ना देने से खेती में पानी की समस्या पैदा हो गई है।