Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक की हरकतों से परेशान युवती का पिता पुलिस शरण में

युवक की हरकतों से परेशान युवती का पिता पुलिस शरण में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गांव के ही युवक की नाजायज हरकतों से परेशान युवती के पिता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर निवासी एक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव का ही युवक अंकित सचान उसकी पुत्री को मोबाइल फोन व मैसेज करके अक्सर परेशान करता रहताहै। बताया जाता है की ग्राम धौकलपुर निवासी ओमप्रकाश सचान का पुत्र अंकित सचान ने कई वर्ष पूर्व भी युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद विरोध पर मारपीट की थी। जिसका स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जांच के बाद मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को बताया की युवक अक्सर फोन करके युवती को धमकाता है व जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मैसेज भेजकर मानसिक रूप से पुत्री का उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। पीड़ित पक्ष आरोपी युवक द्वारा लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकी व ऊटपटांग बातों से दहशत में है।