Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेंशन के लिए गर्जे शिक्षक

पेंशन के लिए गर्जे शिक्षक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस, प्रदेश में चल रहे राज्य कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन में आज हाथरस के सभी राज्य कर्मचारी संघठनो के साथ शिक्षक संघ के सभी गुटों ने एक बाइक रैली निकाली और जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की, वही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने मांग की विधायक,सांसदों की भी पेंशन बंद करने की माँग की है या उनकी भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए, अगर सरकार ने जल्दी ही उनकी माँग नही मानी गई तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=BKF3mHD3cFY&feature=youtu.be