Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शत प्रतिशत लोगों को चिकित्सक स्वास्थ्य सुविधायें करायें मुहैया: डीएम

शत प्रतिशत लोगों को चिकित्सक स्वास्थ्य सुविधायें करायें मुहैया: डीएम

डीएम कलक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा करते हुए

जिला स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत जिला स्वास्थ्य समिति की डीएम ने की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के तहत आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंर्तगत जिले में चिन्हित शत प्रतिशत लोगों को जरूरी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाडी कार्यकत्री आपसी तालमेल बनाये रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ दिलाने के लिये पुरजोर प्रयास करें।
बीते दिवस कलक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत जिला स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, मदर एण्ड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, नेशनल वैक्टन बाॅर्न डिजीज कंट्रौल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि कार्यक्रमों की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए कमियों को दूर कर सुधार लाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षेत्रीय लोगों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए सरकारी चिकित्सकों से कहा कि वह अपनी सेवा और व्यवहार से मरीजों का विश्वास जीतने के लिये ईमानदारी से प्रयास करें। डीएम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सरकारी चिकित्सकों के प्राथमिक स्कूलों में विजिट बढाने के लिये सीएमओ को निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की योजना की समीक्षा के दौरान शत प्रतिशत लाभार्थी महिलाओं के तत्काल बैंक में खाते खुलवाकर निर्धारित अनुदान की राशि उनके बैंक खाता में ट्रांसफर कराने के लिये समस्त एमओआईसी को कडी हिदायत दी। डीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन पर जोर देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस विभागों को आपस में बेहतर तालमेल रखकर मिशन को कामयाब बनाने में सक्रिय योगदान देने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, सीएमओ डा. हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह आदि चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।