Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने वृद्धा को मारपीट कर किया घायल

दबंगों ने वृद्धा को मारपीट कर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मखौली गांव निवासी विनय कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि गांव के सचिन व उसकी मां राजकुमारी ने मेरी दादी के साथ 30 अगस्त को मारपीट की थी। जिसकी रेवना पुलिस चैकी में समझौता भी कर दिया गया था आज सुबह करीब 8ः00 बजे जब प्रार्थी व उसकी दादी घर में बैठे हुए थे तभी सरमन, सचिन, राजकुमारी, संध्या आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।