Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वाधान में जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा

अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वाधान में जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा

इटावा, राहुल तिवारी। जन्माष्टमी महामहोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित होगें। यहां पर भगवान का महाअभिषेक रंगारंग आतिशबाजी के बीच होगा वहीं भव्य फूल बंगला भी सजाया जाएगा। महामहोत्सव में जिले के अलावा मथुरा, वृंदावन व अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होने के लिए आयेगें। शुक्रवार को इस्कॉन भक्त विनय, सोमेश व रामू प्रभू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस्कॉन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि तीन सितम्बर को शाम 6 बजे से साढे छह बजे तक तुलसी आरती, शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक वृंदावन के भक्तों द्वारा कीर्तन, शाम साढ़े सात बजे से नौ बजे तक स्कूली बच्चों के द्वारा भगवान की लीलाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंनें बताया कि रात 9 बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रवचन तथा साढ़े नौ बजे से रात 12 बजे तक गोपाल जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात 12.15 बजे भगवान की महाआरती होगी और इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी भी चलाई जाएगी। इस्कॉन भक्तों ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य फूल बंगला होगा। उन्होंनें नगरवासियों से होने वाले सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।