Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब बनाने के कारोबार को रोकने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सैफई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा कुम्हावर चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी सैफई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली ग्राम मटियार में एक मकान में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है और शराब को बनाकर अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। पुलिस ने मकान के अंदर दविश दी तो मकान के अंदर बने गोदाम में अवैध रूप से शराब बन रही थी। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मकान के अंदर बने गोदाम से से लाखों रूपये का शराब बनाने वाला केमिकल बरामद किया है और 60 क्वाटर देशी, 2 ड्रम, 1 गैस सिलेंडर, समेत 1 स्कॉर्पियो कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा।