Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभःवोट बढ़वाने की अपील

मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभःवोट बढ़वाने की अपील

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री रामचन्द्र अग्रवाल गल्र्स इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य ने फीता काटकर एवं मां सरस्वतीजी के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कुमारी ने जिलाधिकारी, एसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक को फूलों के गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शिक्षिका श्रीमती अमृता व श्रीमती उर्वशी ने एसडीएम व डाइट की प्रवक्ता नीलम दिनकर का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और लघु नाटक के माध्यम से वोट बढ़वाने की अपील की। जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी बांटे।