Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाकघरों की समस्याओं से कराया अवगत

डाकघरों की समस्याओं से कराया अवगत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल एवं मंडल महामंत्री विपिन वार्ष्णेय ने मुख्य डाकघर की समस्याओं से प्रवर अधीक्षक डाकघर अलीगढ़ को अवगत कराते हुये कहा कि नगर के डाकघरों में पोस्टल आर्डर न होना, नजिहाई बाजार, मधुर मन्दिर नयांगज, गऊशाला, लेवर कालौनी आदि डाकघरों में रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट बुकिंग नहीं होने के कारण व्यापारियों के अलावा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की बुकिंग न होने से विभाग को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है।
प्रवर अधीक्षक ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि प्रत्येक डाकघर में रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट न करने पर लापरवाही के लिये अनुशानत्मक कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारी एवं बाबू के खिलाफ की जायेगी।