Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक सम्मेलन के संयोजक को बदले जाने की मांग

शिक्षक सम्मेलन के संयोजक को बदले जाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बेसिक शिक्षा विभाग में बरती जा रही अनियमितताओं के विरूद्ध सांसद लोकसभा व भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए अनियमितताओं के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की।
सांसद राजेश दिवाकर को सौंपे गए ज्ञापन में बेसिक शिक्षकों ने विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तहत ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एक शिक्षक संगठन के इशारे पर त्यागपत्र देने के बाद भी सहसमन्वयक के पद पर मुरसान ब्लाक में पुनः तैनाती दे दी गई। जबकि प्रतीक्षा सूची को दरकिनार कर दिया गया है। हसायन, सिकंद्राराऊ के अलावा नगर क्षेत्र में भी नियम विरुद्ध कार्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।
मेला श्री दाऊजी महाराज में जो 30 सितंबर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मेलन की कमान भी एक दागी व्यक्ति को सौंप दी गई है। उस पर तीन सदस्यीय जांच समिति दो बार उसकी नियुक्ति को अवैध घोषित कर चुकी है, लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। मेले में शिक्षक सम्मेलन कराने का जिस व्यक्ति को दायित्व सौंपा गया है उससे उस दायित्व को लेकर अन्य अध्यापक को सौंपा जाना चाहिए। इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य को भी यही ज्ञापन सौंपते हुए निम्न मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार सारस्वत, संजय कुमार शर्मा, हरिओम सिंह, अजय कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार, अंबेश, रमेश चौधरी, राजवीर सिंह, रविकांत मिश्रा सुनील शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, सोहन सिंह, रामगोपाल, संजीव वर्मा, प्रद्युम्न पाठक आदि मौजूद थे।