Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फोटोग्राफर एसोसिएशन ने लिये निर्णय

फोटोग्राफर एसोसिएशन ने लिये निर्णय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला हाथरस वीडियो एण्ड फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक सचिन शर्मा की अध्यक्षता में सरक्यूलर रोड पर हुई। जिसमें एसोसियेशन का नवीन चुनाव कराना, फोटोग्राफिक कम्पनियों से वर्कशाॅप के लिये सम्पर्क करना, टूर की व्यवस्था करना, दीपावली पर मिठाई, कलैन्डर व डायरी का वितरित करना, फोटोग्राफरों की स्थिति को उठाना, रात्रिकालीन कार्यक्रमों में फोटोग्राफरों व उनके पास कीमती उपकरणों की सुरक्षा के लिये पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में हाथरस जंक्शन स्थित विनाका स्टूडियो के पिताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
बैठक में रामनरायन गोयल, अजय दीक्षित, रामकिशन वर्मा, राजीव वर्मा, नवीन पाठक, सचिन शर्मा, साजन गुप्ता, माकान्त (बौबी), सिम्पल जैन, अजय उपाध्याय, लक्ष्मण वर्मा, दीपक वर्मा, संदीप शर्मा, संजीव, लखन, राजू, राजवीर, डिम्पल गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किये।