Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम.एल.डी.वी. इण्टर कालेज में मनाया शिक्षक दिवस

एम.एल.डी.वी. इण्टर कालेज में मनाया शिक्षक दिवस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्यामकुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने बाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सासनी विद्यापीठ इ.क. सासनी के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कौशिक, अक्रूर इ. क. हाथरस के पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर गुप्ता, एम. एल. डी. वी. की पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता एवं आदर्श विद्या निकेतन इ. क. हाथरस के पूर्व प्रवक्ता गंगाराम शर्मा का माल्यार्पण एवं पगडी़ पहनाकर जोशीला स्वागत राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत एम. एल. डी. वी. के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता, संजय मिश्रा, पंकज अग्रवाल, ममता सूद, मुरारीलाल आदि शिक्षकों एवं छात्रा-छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के राष्ट्रपति होकर भी अपने शिक्षक स्वरूप को विस्मृत नहीं किया और शिक्षकों के सम्मान को नमन करते हुए अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षक दिवस की साधना तब ही पूर्ण होगी जब शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जावेगा एवं छात्र शिक्षक के बीच के गैप को खत्म किया जायेगा।
इस अवसर पर शिक्षकों ने प्रमुख शिक्षाविद एवं डी. आर. बी. इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त की शिक्षा क्षेत्र को दी गई अविस्मरणीय एवं समर्पित सेवाओं का उल्लेख करते हुए कामना की, वह निकट भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं की ऐसी संस्कारयुक्त टीम तैयार करेंगे जो अपने उत्कृष्ट प्रयासो से भारत वर्ष में हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएगी।
इस अवसर पर कृष्ण शर्मा, हिमांशी, श्याम, आरती, डिम्पल, गार्गी, यशस्वनी, जीवनिष्का, अनामिका, ओजस्वी, सोनल, दीपा, प्रिया, सलोनी, शिखा की संुदर सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मंत्र-मुग्ध कर दिया। आरती शर्मा, नूतन सौखिया, कल्पना शर्मा, अंजु वाष्र्णेय, गीता गौतम, सुनील गौतम, राधा सारस्वत, विनीता दीक्षित, राजेन्द्र प्रसाद, सुमन वाष्र्णेय, पुनीत वाष्र्णेय, माधव कुमार, मनीष कुमार, दिव्या यादव, राखी वाष्र्णेय, मोहिता गुप्ता, वर्षा शर्मा, पूनम वाष्र्णेय आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंगला एवं सारिका सौनी ने किया। अंत में संस्था की प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।