Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर बच्चे का अधिकार, स्वस्थ जीवन का आधार

हर बच्चे का अधिकार, स्वस्थ जीवन का आधार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को पीपीसी शिकोहाबाद पर विधायक ने रोटा वायरस वैक्सीन बच्चों को पिला कर सुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रोटा वायरस वैक्सीन से बच्चों को होने वाले लाभ और बीमारियों निजात मिलने के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आशा, स्टाफ और महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने मंचासीन विधायक डॉ. मुकेश वर्मा का माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर यूनीसेफ के कर्मचारियों ने रोटा वायरस वैक्सीन के बारे में बताया और प्रत्येक एक वर्ष तक के बच्चे को पांच बूंद पिलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को डायरिया से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही उनमें रोगों से लडने की क्षमता में वृद्धि होगी। विधायक ने बच्चे को रोटा वायरस वैक्सीन की पांच बूदें पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आम जनता के लिए हैं। इससे आम जन को लाभ होगा। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भारत सरकार ने रोटा वायरस वैक्सीन पिलाने का अभियान चलाया है। जिसका आज पूरे जिले में शुभारंभ हुआ है। एक वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को यह दवा पिलाई जाएगी। इससे बच्चे स्वस्थ होंगे। कार्यक्रम में डॉ. आरसी केशव, डॉ. विनीत यादव, डॉ. जीसी पालीवाल, यूनीसेफ से शादाब और बदरी आलम, डॉ. प्रिया आदि मौजूद रहीं।