Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस को बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। चौबिया थाना और क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गई रायफल बरामद की गई है। जो बदमाश ने पहले मैनपुरी से लूटी थी मामला चैबिया थाना का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश के उपर पहले भी दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस को इसपर शक हुआ तो यह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. फिर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने बदमाश के पास से पहले से लूटी गई रायफल भी बरामद कीएसएसपी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की रात को थाना चौबिया और क्राइम ब्रांच की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन चेकिंग होते देख कर बदमाश भागने लगा। जब पुलिस ने इसकी घेराबंदी की तो इस बदमाश ने रायफल से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग की पुलिस की ओर से की जा रही फायरिंग में बदमाश आकाश के पैर में गोली लग गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर लूट के दर्जनों मामले दर्ज है।