Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » औद्योगिक विकास मंत्री ने सिंगापुर के निवेशकों, औद्योगिक घरानों एवं उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने का न्योता दिया।

औद्योगिक विकास मंत्री ने सिंगापुर के निवेशकों, औद्योगिक घरानों एवं उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने का न्योता दिया।

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना एवं प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सिंगापुर में सीआईआई द्वारा आयोजित 7वें इन्वेस्ट नार्थ 2018 में शिरकत की। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये श्री पाण्डेय ने बताया कि औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने सिंगापुर के निवेशकों, औद्योगिक घरानों एवं उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में उत्तर प्रदेश निवेशकों के निवेश फ्रेन्डली नीतियों द्वारा बिजनेस फे्रन्डली वातावरण देकर गुणवत्तापरक परिवेश देकर निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है। प्रदेश में बेहतर कनेक्टिीविटी उपलब्ध है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे, एवं डेडीकेटेड फे्रट काॅरिडोर सहित मार्गीय सुविधायें के साथ साथ जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट द्वारा राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय एयर कनेक्टीविटी उपलब्ध हो सकेगी।अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने इन्वेस्ट नाॅर्थ के दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों पर आधारित सेशन में प्रदेश के औद्योगिक वातावरण, नीतियों, निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिंगापुर से भारत को लगभग 9 मिलियन यूएस डाॅलर का निर्यात किया जाता है। इसके अन्तर्गत पूंजीगत वस्तुएं, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रानिक, केमिकल, कन्ज्यूमर गुड्स शामिल है। सिंगापुर में लाखों प्रवासी भारतीय निवास करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि उनके लिये प्रदेश में निवेश के बेहतरीन अवसर उपलब्ध है। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में रियल स्टेट सेक्टर, एयरो स्पेस एवं डिफेन्स, रिन्यूवेबिल इनर्जी, हेल्थ केयर एवं फार्मा तथा टूरिज्म सेक्टर में निवेश की असीम संभावनायें है। प्रदेश सरकार ने सेक्टर विशेष में निवेशकों हेतु बनायी नीतियों के अन्तर्गत विशेष सुविधायें, सहूलियतें, सब्सिडी, तथा रियायतें उपलब्ध करायी है। सरकार ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश अपने एनआरआई की समस्याओं हेतु यूपी एनआरआई ग्रिवीयानसेस रिड्रेसल सिस्टम संचालित करेगा। इसके अतिरिक्त प्रवासी भारतीयों हेतु माईग्रान्ट रिसोर्स सेन्टर भी संचालित है जो अप्रवासी भारतीय की सहायता हेतु कार्यरत है।इन्वेस्ट नाॅर्थ 2018 में यश ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक श्री वेद कृष्ण ने अपने उद्योग को संचालित करने में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये सहयोग से प्रतिभागियों को अवगत कराया।जैक्सन ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री समीर गुप्ता ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की चर्चा की तथा बदलते परिवेश में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।लोहिया ग्रुप के अध्यक्ष श्री राज कुमार लोहिया ने ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा दिये जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की।इन्वेस्ट नाॅर्थ 2018 के अन्तर्गत आयोजित प्रोफेशनल डायसपोरा के अन्तर्गत आईआईएन एल्यूमिनी एसोसिएशन, आईआईटी एल्युमिनी एसोसिएशन, टाई सिंगापुर चैप्टर, इण्डियन स्कूल आॅफ बिजनेस एल्यूमिनी एसोसिएशन, हावर्ड बिजनेस स्कूल एल्यूमिनी एसोसिएशन एण्ड स्टीफेन्स एल्यूमिनी एसोसिएशन, आॅक्सब्रिज सोसाइटी के सदस्यों से भी चर्चा की गयी।औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने न्यू इंडिया इनोवेशन सेन्टर में आयोजित यूपी डायसपोरा को भी संबोधित किया।औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना एवं मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीयों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा उनके प्रश्नो के सारगर्भित उत्तर दिये। इन्वेस्ट नाॅर्थ के दौरान उन्होंने एलकेवाई स्कूल आॅफ पब्लिक पाॅलिसी, एसटी इंजीनियंिरंग, सिंगापुर की वाॅटर इण्डस्ट्री के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की तथा बी-टू-जी बैठक में भी भाग लिया।समारोह के उदद्याटन सत्र को सीआईआई के नाॅर्थ रीजन के अध्यक्ष सचित जैन ने संबोधित किया तथा उपाध्यक्ष समीर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सिंगापुर में भारत के राजदूत जवाव अशरफ भी मौजूद थे।