Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुल निर्माण इनकार से ग्रामीणों में रोष

पुल निर्माण इनकार से ग्रामीणों में रोष

नदी पार करते बच्चे

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीते दिनों स्कूल पढ़ने जा रहे ग्राम कोहरा निवासी कक्षा 8 के छात्र निखिल सिंह परमार 13 वर्ष की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तहसीलदार ने नदी पर पुल बनवाने का अतिशीघ्र आश्वासन दिया था। जिस की नापजोख भी करा दी गई थी। कोई कार्यवाही होते ना देख नाराज ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क कर पुल निर्माण की जानकारी मांगी जहां उनसे शासनादेश के अनुसार यदि 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन है। तो पुल नहीं बनेगा यह कहते हुए पुल बनाने से इंकार कर दिया गया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे ग्राम कोहरा निवासी बार एसोसिएशन घाटमपुर के महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार ने बताया कि कोहरा गांव सहित दर्जनभर गांव के बच्चे मजबूरी में नदी पार कर सजेती पढ़ने जाते हैं। जिससे बारिश के महीने में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कई बच्चों की जानें भी जा चुकी है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन चेता नहीं है। 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन नहीं है। फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग बहानेबाजी कर के ग्रामीणों को उकसाने का प्रयास कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है ।अगर जल्दी शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण अभियान चलाकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।