Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, वाहन में बैठाकर लूटने वाली महिला गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, वाहन में बैठाकर लूटने वाली महिला गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पशु चोर को मुठभेड के बाद तथा चैकिंग में एक महिला और युवक को वाहन में सवारियां बैठाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है। एचएसओ शैलेन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश तथा एएसपी सिद्धार्थ वर्मा व सीओ सुमन कन्नौजिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न जनपदों में पशुचोर सक्रिय है। इन्हें पकडने के लिए क्षेत्र में चहुंओर गश्त को और तेज कर दिया गया था। इतवार की देर रात एसआई रामदास पचौरी तथा कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा सासनी-हाथरस जंक्शन रोड स्थित गांव नगला रामवल को जाने वाले मार्ग की ओर गश्त पर तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव नगला रामवल के निकट पानी की टंकी के पास पशुओ की चोरी कर मैक्स में लादकर ले जा रहे है। सूचना पर जैसे ही एसआई मय हमराह कयामुद्दीन, व धर्मेन्द्र के साथ मौके की ओर बढे तो गांव के लोग भी चोरों को ललकारते हुए आगे बढ रहे थे। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे एसआई व कांस्टेबिल बाल-बाल बच गये। घेरबंदी कर पुलिस ने एक बदमाश को दो भैंस, एक तमंचा कारतूस व तमंचे में फंसा खाली खोखा के गिरफ्तार कर लिया। पांच बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने कामयाब हो गये। पुलिस पकडे गये बदमाश मैक्स और चोरी की भैंस कोवताली ले आई। पूछताछ में पकडे गये बदमाश ने अपना नाम महबूब पुत्र फतहखान निवासी भोपतपुर थाना निधौली कलां जिला एटा बताया है। वहीं फरार साथियों के नाम बंटी पुत्र रेशम सिंह निवासी अकबरपुर सासनी। काले पुत्र शहजाद आदिफ पुत्र इलाहीबक्श निवासी पानी की टंकी के पास कस्बा व थाना अवागढ जिला एटा बताया है। पुलिस ने पकडे गये महबूब को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है। दूसरी ओर आगरा अलीगढ रोड पर हनुमान चौकी इंचार्ज एसआई अवधेश कुमार को सूचना मिली कि वाहन में चलते राहगीरों को सवारियों के रूप मेें बैठाकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य सासनी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एसआई हमराी गुरमीत चौघरी, अफसर खां, मान मोहम्मद, व महिला कांस्टेबिल स्नेहलता सहित मयफोर्स के चौकी के निकट मडराक स्टेशन की ओर वाहन चैकिंग शुरू कर दी। तभी उनहें मडराक रेलवे स्टेशन की ओर से गांव द्वारिकापुर मोड पर एक स्कार्पियो कार संख्या- यूपी 81 एक्स 6990 आती दिखाई दी। जिसे एसआई ने रोकने का प्रयास किया। तो चालक ने कार की गति और तेज कर दी। मगर पुलिस बल के सामने कार चालक को कार रोकनी पडी। तब पुलिस ने कार में बैठी महिला और चालक से पूछताछ की तो वह जबाव नहीं दे सके। एसआई कार व उसमें बैठी महिला तथा चालक को चैकी ले आए। जहां पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम साजिद पुत्र आसिक अली निवासी मस्जिद वाली गली भुजपुरा थाना कोतवाली अलीगढ बताया। साथ में बैठी महिला विमिल्लाह बेगम पुत्री मीनू पत्नी अबरार निवासी ठाकुर वाली गली भुजपुरा थाना कोतवाली अलीगढ बताया। पकडे गये बदमाश ने बताया कि महिला को साथ रखने से उसे वाहन चैकिंग के दौरान लाभ मिलता था। बदमाश ने राहगीरों को कार में बैठाकर लूटपाट करने का जुर्म स्वीकार किया है। वहीं पुलिस ने साजिद से एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस तथा बिसमिल्लाह बेगम से एक कारतूस जिंदा 315 बोर तथा एक छुरा बरामद किया है। पूछताछ में बदमाशों ने अबरार पुत्र युनुश निवासी अकबरपुर कोतवाली देहात बुलंदशर, जाकिर निवासी भुजपुरा अलीगढ और शोकिन निवासी बुलंदशहर के भी नाम कई घटनाओं में शामिल होना बताया है।