Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन  

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन  

जिलाधिकारी ने स्वयं के नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैदियों को उपलब्ध कराने का किया वादा
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को जिला कारागार में बिरला पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय की स्थापना बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिमटेक फाउंडेशन, ग्रेटर नोएडा एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड लाइब्रेरी डेवलपमेंट ग्रेटर नोएडा द्वारा की गयी है तथा प्रबंधन एवं संचालन भी इन्हीं संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। इस पूरे पुस्तकालय में प्रारम्भ में विभिन्न विषयों की 1200 पुस्तकें उपलब्ध हैं जिनमें आवश्यकतानुसार वृद्वि की जाएगी। पुस्तकों का पूरा व्यवस्थापन कंप्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा किया जाएगा तथा पूर्णतया बार कोडेड सिस्टम से पुस्तक आसानी से ट्रेस की जा सकेगी। इस अवसर पर जेल सुधार कार्यकर्ता प्रदीप रघुनंदन ने बंदियों द्वारा रचित निबंध संग्रह ‘‘बदलाव की ओर‘‘ की प्रति भेंट जिलाधिकारी को भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बंदियों का आह्वान करते हुए कहा कि यहां से आप एक अच्छे इंसान बन कर जाए, इस निमित्त इस पुस्तकालय की स्थापना एक सार्थक पहल है। उन्होंने महिला बंदियों द्वारा बनाए जा रहे हैं कपड़े के फोल्डर्स के कार्य की भी सराहना की, जिससे उन्होने पालिथीन से मुक्ति के अभियान में भी सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की वैसाखी और अच्छे गुरु के सहयोग से कोई भी व्यक्ति सफलता की बुलंदियों को छू सकता है यदि उसके अंदर मेहनत करने का जज्बा और लगन हो। उन्होंने कहा पुस्तकें ज्ञान प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन है और यह न केवल ज्ञानार्जन हेतु अपितु खालीपन भी दूर करती हैं। खाली समय का सदुपयोग यदि पुस्तकों के साथ किया जाए तो व्यक्ति गलत विचारों से दूर रह़ सकता है। उन्होंने कहा कि जेल में सर्वे के आधार पर कुछ युवा वर्ग के बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह अपने नोट्स के प्रिंट कराकर लाइब्रेरी में उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए जो भी सुविधा आवश्यक होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अच्छी किताबें पढ़ने से अच्छे विचार आते हैं तथा यहां पर कैद बंदियों के खाली समय का एक अच्छा उपयोग होता है जो उसके पूरे जीवन में लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि उद्देश्य की पूर्ति में जो सहयोग अपेक्षित होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था इतनी अच्छी बने के फिरोजाबाद का जिला कारागार पूरे भारत में एक उदाहरण के रूप में जाने इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, समाजसेवी प्रदीप रघुनंदन, मुकेश अग्रवाल सहित जिलाधिकारी के पिता डा0 आर के शर्मा व छोटी बहन निष्ठा शर्मा तथा गणमान्य नागरिक व जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।