Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्व समाज एवं हनुमान ट्रस्ट के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सर्व समाज एवं हनुमान ट्रस्ट के एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रामलीला महोत्सव के नाम पर हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी हनुमान जी महाराज की 52 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा व अश्लील नृत्य जैसे कार्यक्रमों की शिकायत लेकर हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। डीएम को संबोधित एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ट्रस्ट पदाधिकारियों व लोगों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के धार्मिक स्थलों से अवैध कब्जा हटाने संबंधी निर्देशों का जिले में अनुपालन नही हो रहा है। ज्ञापन में अवैध कब्जा नहीं हटाने की स्थिति में जन आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने इस वर्ष रामलीला का मंचन हनुमान ट्रस्ट द्वारा खुद के कराने की मांग भी की गई। पदाधिकारियों की माने तो डीएम ने जल्द ही वार्ता कर मामले को निस्तारित कराने का आश्वासन दिया है। जिला मुख्यालय पहुंचने वालों में ट्रस्ट सचिव राजनरायन गुप्ता मुन्ना, राकेश तिवारी, उमाकांत पचैरी, दिनेश वशिष्ठ, हरीशंकर तिवारी, अखिलेश शर्मा, पीके पराशर, मोहन सिंह, महेश पूरन, ज्ञान श्रीवास्तव, नीरज यादव, महेश यादव, रविन्द्र शर्मा और जीके शर्मा आदि मौजूद थे।