Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित आरोपी दबोचा

औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित आरोपी दबोचा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना पुलिस ने औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित एक आरोपी को पकड कर जेल भेजा है। थाना जसराना पुलिस ने बताया कि कस्बा के मौहल्ला गाडीवान निवासी अश्वनी पुत्र जमादार सिंह औंछा चौराहे पर संदिग्ध अवस्था में खडा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 125 ग्राम डायजाफाम मिला। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में उसे जेल भेजा है।