Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता अभियान अंतर्गत मरीजों को अस्पताल में फल वितरण किए

स्वच्छता अभियान अंतर्गत मरीजों को अस्पताल में फल वितरण किए

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बीमा अस्पताल पांडू नगर के कैंपस सफाई की गई तथा वहां भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गये। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पनकी मंडल, गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत पांडू नगर बीमा अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर बोस, आज के ब्रांड एम्बेसडर एवं सलिल विश्नोई प्रदेश महामंत्री बीजेपी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवाब सिंह तथा अनूप पचैरी, आकाश शुक्ला युवा मोर्चा प्रभारी तथा जिला मंत्री बीजेपी भी उपस्थित थे।
बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर, चल रहे अभियान अंतर्गत, अपने-अपने बूथ पर नव मतदाता बनाने का, घर घर का अभियान अंतर्गत, आज सबने घर घर संपर्क कर लोगों को मतदाता बनाने के लिए फॉर्म देकर, भरवा कर नए मतदाता बनाए गए।
जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि कानपुर जिले के अंतर्गत 14767 नए मतदाता अभी तक बनाए गये हैं। इसमे पूरा लक्ष्य 55000 नए मतदाताओं को बनाने का जिले के संगठन ने टारगेट निर्धारित किया है, इस अभियान का जिले का प्रभारी सत्येंद्र पांडे(जिला महामंत्री) एवं सहयोगी आशुतोष पांडे (जिला निर्वाचन प्रमुख) को बनाया गया है। जिनके नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलेगा। पार्टी द्वारा तय किए गए, इस लक्ष्य को 31 अक्टूबर 2018 तक (चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए समय अवधि में) हर हाल में पूर्ण किया जाएगा।
इस अभियान के लिए बूथों पर मंडल के प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों, वार्ड के प्रभारी और बूथ के अध्यक्षों को लगाया गया है। उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी एवं मंडल अध्यक्ष श्यामू तिवारी, मंडल अध्यक्ष नीरज सेंगर, अभिनव बाजपेई, अशोक सिंह दद्दा, पियूष, कमल रहेजा, आदि थे। साथ ही अपने अपने बूथों में यह कार्यक्रम करने वालों में प्रमुख रूप से सुनील बजाज, दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित, पूनम कपूर, किरण तिवारी, अनिल दीक्षित, वीरेश त्रिपाठी, रंजीता पाठ, प्रमोद त्रिपाठी, आशा पाल, शोभा श्रीवास्तव, आकाश शुक्ला आदि थे।