Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता अभियान रैली को चेयरमैन एवं ईओ ने दिखाई हरी झंडी

स्वच्छता अभियान रैली को चेयरमैन एवं ईओ ने दिखाई हरी झंडी

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। स्वच्छता अभियान के तहत शिवली नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बे में विशाल जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। दो पंक्तियों में चल रहे कर्मचारियों ने साफ सफाई के लिए कस्बा वासियों को जागरूक रहने का संदेश दिया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर पंचायत शिवली के कर्मचारियों द्वारा कस्बे में विशाल जागरूकता रैली निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ मुन्नू शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने कस्बा वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह नगर हम सब का है। इसकी सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है सभी को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि गंदगी से हम लोगों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है स्वच्छता के बिना जीवन अधूरा है हम सबका कर्तव्य बनता है कि अपने घर के आस पास तथा गांव में स्वच्छता बनाए रखें हर व्यक्ति को घर के आस पास साफ सफाई करना चाहिए एवं कूड़े को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए। नगर पंचायत कार्यालय से रवाना होने वाली स्वच्छता रैली कस्बे की विभिन्न गलियों में घूमी। रैली में मौजूद कर्मचारियों ने कस्बा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली में प्रमुख रूप से लिपिक अमित कुमार, अवनीश शुक्ला, राधारमण श्रीवास्तव, अमन पाठक, प्रत्यूष कुमार, प्रवीण कुमार, कीर्ति तिवारी, अरुणोदय, प्रीतू मिश्रा, अरुण दुबे, अनुभव मिश्रा, सफाई नायक संतोष प्रजापति, सफाई कर्मी दिनेश बाल्मीकि, राजेश, खुशीलाल, सरमन, अमित बाल्मिक समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।