Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

पंचकुला हरियाणा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। बोहल शोध मंजूषा के सम्पादक व गुगनराम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश कुमार सिहाग द्वारा लिखित पुस्तक ‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ का भव्य विमोचन पंचकुला में प्रो. राधे मोहन राय जी, पंजाब के पूर्व राज्यपाल ले. जरनल बी. के. एस. छिब्बर, पूर्व जज प्रीतम पाल, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान एवं बी. डी. कालिया हमदम के करकमलों से किया गया।
‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ नामक यह पुस्तक डॉ. नरेश सिहाग की नवमी कृति है। डॉ. सिहाग एक प्रतिष्ठित लेखक तो हैं ही, साथ ही साथ एक सच्चे समाज सेवक भी हैं। सामाजिक क्रिया-कलापों में सिहाग जी हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और निस्वार्थभाव से अपनी सेवाएं देते रहते हैं। डॉ. सिहाग जी अपनी संस्था गुगनराम एजुकेशनल सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा के प्रति समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। जिनमें शिक्षा प्रेमियों को विशेष लाभ प्राप्त होता है। नरेश सिहाग जी ने अपने प्रेरणा स्रोत प्रो. राधे मोहन राय के जीवन और उनके लेखन पर पुस्तक लिखकर और उसका प्रकाशन कराकर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।