Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी 18 जनवरी से

आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी 18 जनवरी से

खडगपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षितिज, आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी, अपनी अद्वितीय महिमा, बेजोड़ प्रतिभा एवं सवीश्रेष्ठन ज्ञान से परिपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए लोकप्रिय है। अगले वर्ष यह 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। 2004 में स्थापित होने के बाद से क्षितिज निरंतर ऊचाइयों को छूता जा रहा है और अभी यह एशिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी है। क्षितिज का प्रभुत्व इसके UNESCO, SAYEN, CEE से प्राप्त संरक्षण से साबित होता है, इस संगोष्ठी के बारे में संक्षेप में कहें तो प्रतियोगिताएं, अतिथि व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां होती हैंद्य क्षितिज के पिछले संस्करणों पर नजर डालें तो इसकी प्रतियोगिताएं प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रमाणित होती हैं जैसे ASME, IMechE, IEEE, ACM इत्यादि। साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होती हैं जो क्षितिज से काफी पहले शुरू हो जाती हैं। इनके साथ ही क्षितिज हर साल कई नामी हस्तियों को आमंत्रित करता है जो की छात्रों के साथ अपनी उपलब्धियों और अनुभवों के बारे में बात करते हैं। पिछले सालों की ऐसी ही कुछ हस्तियां हैं जैसे की श्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी, श्री जिमी वेल्स, प्रोफेसर ऐडा योनाथ, श्री वासुदेव आत्रे, इत्यादि। इसके अलावा मुफ्त कार्यशालाएं भी होती हैं, जो की बड़ी बड़ी कंपिनयों जैसे Google Developer Group, Microsoft, Intel, Philips, Nvidia , Worldquant, IBM, HPE, Mahindra and Mahindra, Prana Studio, Asteria Aerospace, KLA Tencor द्वारा आयोजित कराई जाती हैं और प्रमाणित भी होती हैं। क्षितिज और उससे जुड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में और जानने के लिये लॉग ऑन करें www.ktj.in  जो की विश्वकी सबसे बड़ी छात्र-संचालित वेबसाइट भी हैं।