Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओडीओपी उत्पादों का जीआई पंजीकरण कार्य में तेजी लाकर कार्य योजना बनाकर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाये जाने हेतु अथक प्रयास सुनिश्चित कराये जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

ओडीओपी उत्पादों का जीआई पंजीकरण कार्य में तेजी लाकर कार्य योजना बनाकर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाये जाने हेतु अथक प्रयास सुनिश्चित कराये जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 02 माह के अन्दर प्रदेश के विभिन्न चिन्हित जनपदों में जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन व्यापक रूप से कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। जनपद लखनऊ में आगामी 27 अक्टूबर को जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन अवध शिल्प ग्राम में कराने हेतु आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ में आयोजित ओ0डी0ओ0पी0 समिट के आयोजन में जरी-जरदोजी एवं चिकनकारी के लगभग न्यूनतम 03 हजार उद्यमियों एवं कारीगरों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ के साथ-साथ गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, मुरादाबाद, आगरा व मेरठ में जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित कर कैलेण्डर बनवाकर आगामी 02 माह में 08 कैम्पों का आयोजन कराया जाये, जिससे सम्बन्धित विभाग अपनी शासकीय योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करा सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ओ0डी0ओ0पी0 की उच्च स्तरीय समिति की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिटों के आयोजन में टूल किट्स का वितरण, स्किल डेवलपमेंट के कैम्प, ऋण वितरण सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु अभियान के तहत वृहद् कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों का जी0आई0 पंजीकरण कार्य में तेजी लाकर कार्य योजना बनाकर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाये जाने हेतु अथक प्रयास सुनिश्चित कराये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ओ0डी0ओ0पी0 के आयोजित समिटों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु बेहतर मीडिया प्लान के तहत आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करायी जायें।