Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

इटावाः राहुल तिवारी/ डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान। चकरनगर चुनावी समर में नेता, राजनेता और नेताओं के परिंदे चुनावी दौर में ऐसी जगहों पर पहुंचते हैं कि जहां पर पहुंचना हर समय कठिनाइयों से भरा हुआ होता है लेकिन फिर भी तमाम कठिनाइयों को पार करता हुआ चुनावी समर के दौरान छोटा से बड़ा हर नेता मतदाताओं के पास तक पहुंच कर उन्हें लुभाने की बात करता है जब वह सत्ता को हतिया लेता है या अपनी जीत बनाने के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर देखने के लिए समय नहीं रहता इन्हीं परिस्थितियों का शिकार है विकासखंड चकरनगर जहां पर नाना प्रकार की समस्याएं मुंह बाए खड़ी रहती हैं लेकिन अब इस समय विद्युत की समस्या सबसे अहम समस्या है। चकरनगर के पूर्वांचल क्षेत्र में भरेह पावर हाउस जहां पर मशीनें फुके 1 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है आज तक उन मशीनों का दुरस्तीकरण नहीं हो पाया जिसके कारण बहुत बड़ा लोड चकरनगर फीडर से जुड़ा हुआ है हालात यह होते हैं की विद्युत की सप्लाई इस क्षेत्र में एक पावर हाउस के द्वारा कर पाना बहुत बड़ी समस्या है। बताते चलें की करीब 1 माह से पूर्व गढ़ा कास्दा क्षेत्र में स्थापित विद्युत उपकेंद्र जिस की मशीनें किसी कारणवश जल चुकीं है विभाग ने अभी तक इनको ठीक कराने के लिए कोई खास ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके चलते उपभोक्ता बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र चकरनगर से सप्लाई जब दी जाती है तो विद्युत उपकेंद्र में स्थापित विद्युत परिवर्तक और अन्य मशीनें बेहद लोड के चलते बैठ जाते हैं यानी काम करना बंद कर देते हैं स्टाफ के नाक में दम बनी हुई है वरिष्ठ अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जब इस संबंध में विभागीय अधिकारियों में एसडीओ विद्युत से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और कार्यवाही चल रही है जैसे ही मशीनें ठीक हो जाएंगी विद्युत सप्लाई बिधिवत चालू कर दी जाएगी इसके बाद जब एक्शियन महोदय से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि दो-चार दिन में ही विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी एमडी महोदय से बात हो चुकी है और विभागीय कार्यवाही युद्ध स्तर पर चल रही है इस कार्य को आज लगभग 20 दिन हो चुके हैं उसके बाद भी आज तक विद्युत उपकेंद्र गढाकास्दा भरेह ध्वस्त पड़ा हुआ है जहां से विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है होता यह है कि जब चकरनगर सप्लाई गढाकास्दा फीडर को दी जाती है तो लाइने बैठ जाती है फिर स्थानीय अधिकारी अपनी पूरी ताकत लगाते हुए कहीं 2 घंटे पूर्वांचल ग्रामीण लाइन काटते हैं तो कहीं पश्चिमांचल ग्रामीण की 2 घंटे लाइन काटते हैं बुरी तरह किल्लत मची हुई है दुखी लोग अब सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं यदि विभाग ने इस संबंध में कोई कार्यवाही न की तो उपभोक्ता किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी चकरनगर ने भी विभाग को अवगत कराया कि यहां पर विद्युत सप्लाई की जटिल समस्या है तुरंत ठीक कराया जाए वरना कोई भी रास्ता यहां के उपभोक्ता खतरनाक मोड़ पर जाकर तय कर सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?