Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियमों का करें पालन-देवेंद्र शंकर पांडेय

यातायात नियमों का करें पालन-देवेंद्र शंकर पांडेय

सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते

कोमल फाउण्डेशन द्वारा एवं यातायात पुलिस द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यातायात माह के अन्तर्गत कोमल फाउण्डेशन द्वारा एवं यातायात पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर काॅलेज दौलतपुर में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
यातायात प्रभारी देवेन्द्र शंकर पांडेय ने कहा कि हमें सड़क पर चलते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। क्योंकि जब हम यातायात नियमों को अनदेखा करते हैं तो अक्सर दुर्घटनायें होती हैं तथा बाइक चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करना चाहिये। कोमल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमें यातायात नियमों के पालन के साथ साथ यातायात पुलिस का सहयोग भी करना चाहिये। बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिये। कार्यक्रम में पोस्टरों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान यातायात पुलिस के अनिल कुमार गौतम, हरिपेन्द्र सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में कोमल फाउण्डेशन उपाध्यक्ष योगेश कुमार, करूणा शर्मा, विमलेश यादव, पूजा, ओमप्रकाश यादव, रामशंकर, सतेन्द्र, दीपक, मनोज, अंकित, कविता, सोनम आदि मौजूद रहे।