Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश विकास के नाम पर शून्य हो गया है-रामवीर

प्रदेश विकास के नाम पर शून्य हो गया है-रामवीर

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गाँव गढ़ उमराव में राधेश्याम सारस्वत के आवास पर ग्रामवासियों द्वारा विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिये जनता को गुमराह करने में लगी हुयी है। पूरा प्रदेश विकास के नाम पर शून्य हो गया है। आम आदमी भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी से त्रस्त है। किसान से लेकर व्यापारी तक सभी परेशान हैं। इस बार जनता इन्हें सरकार से भगाने का पूरा मूड बना चुकी है। इस अवसर पर देवीराम पन्त, सतीशचन्द्र सारस्वत, ओमप्रकाश चौधरी, रामशरन सारस्वत, रामेश्वर सारस्वत प्रधान, महेन्द्र सारस्वत, मुकेश सारस्वत, श्रीकृष्ण अग्रवाल, रामवीर चौधरी, चन्द्रशेखर, सुबोध शर्मा उर्फ रेनू, लोकेश सारस्वत, छोटू सारस्वत, नारायण सारस्वत आदि मौजूद थे।