Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बलिराज शाही को सिल्वर पदक से नवाजा गया

बलिराज शाही को सिल्वर पदक से नवाजा गया

इंसपेक्टर बलिराज शाही को सिल्वर पदक प्रदान करते एडीजी अविनाश चन्द्र

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पुलिस विभाग में कार्यरत सराहनीय कार्य करने वाले अजीतमल (औरैया) प्रभारी बलिराज शाही को सिल्वर पदक से नवाजा गया। यह पदक श्री शाही को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। बताते चलें कि देश के 70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एडीजी कानपुर जोन के आवासीय परिसर में सम्मान समारोह भव्यरूप से आयोजित किया गया था। सिल्वर पदक उप्र के डीजी द्वारा प्रेषित किया गया और एडीजी अविनाश चन्द्र ने सम्मान समारोह में इंसपेक्टर बलिराज शाही को प्रदान किया। पदक मिलने की जानकारी होते ही बलिराज शाही के शुभचिन्तकों ने बधाई देते हुए उत्तरोत्तर उन्नति होने की शुभकामनायें दीं।