Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूथ पार्लियामेंट में पांच प्रतिभागी विजयी घोषित

यूथ पार्लियामेंट में पांच प्रतिभागी विजयी घोषित

प्रथम तीन प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद में करेंगे कानपुर का प्रतिनिधित्व
डाॅ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित युवा संसद में कानपुर नगर कानपुर देहात और उन्नाव जनपद के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें छात्रों ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक अपराधी और खेलो इंडिया जैसे ज्वलंत विषयों पर पक्ष और विपक्ष में अपन-अपनेे तर्क प्रस्तुत किए थे और एक युवा छात्र सांसद के रूप में अपनी उपस्थिति को गरिमा पूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया था। जिसका वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों विशेष रूप से कुलपति महोदया, कुलसचिव जी एवं अन्य जूरी सदस्यों तथा मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशंसा की गई थी। उन छात्रों ने अपनी वाकपटुता, भाषण शैली और विषय के प्रति ज्ञान के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर ज्यूरी सदस्यों ने विश्लेषण कर उनमें से 5 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को विजयी घोषित किया। हालांकि 5 छात्र-छात्राओं में बहुत ही कम अंतर पर उनके अंक आए। यूथ पार्लियामेंट के संयोजक डाॅ. सुधांशु राय ने बताया कि प्रथम स्थान पर स्मृति दीक्षित, द्वितीय स्थान पर ईशा भाटिया और तृतीय स्थान पर शुभम साहू रहे। इसके अतिरिक्त दो अन्य प्रतिभागी भी विजयी घोषित किए गए। जिसमें चौथे स्थान पर श्रियांशी शुक्ला और पांचवें स्थान पर रुचिका चुग रहीं। इन 5 विजयी प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ तीन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में दिनांक 5 फरवरी 2019 को लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। शेष दो प्रतिभागी जो चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं उनको प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति, कुलसचिव एवं संयोजक डॉ सुधांशु राय ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में करने को कहा। जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो। यूथ पार्लियामेंट सदस्य डाॅक्टर बार्शी सिंह ने कहा यूथ पार्लियामेंट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर युवा छात्र छात्राएं अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकते हैं और उनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है जो निश्चित ही युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यूथ पार्लियामेंट सदस्य डाॅक्टर अर्पणा कटिहार और डाॅक्टर चारू खान ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।