Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। देश के 70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स के परेड ग्राऊण्ड पर भव्य परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुरली मनोहर लाल, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित किये गये। उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शान्ति के दूत सफेद कबूतर उड़ाये गये। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन ने परेड को मार्चअप कराया।  परेड मार्चअप के क्रम में कुल 20 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसमें प्रथम टोली जनपदीय सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह बनाये गये। इसके बाद दूसरी टोली कार्यालय पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रविकान्त थे। तृतीय टोली सीईआर की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रवि प्रकाश थे। चौथी टोली एसपीओ कार्यालय की रही जिसे उ0नि0 सुखबीर सिंह ने कमाण्ड किया। पांचवी टोली क्यू0आर0टी0/एटीएस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 लव कुमार सिंह रहे। छठवीं टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही, जिसे उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा ने कमाण्ड किया। सातवीं टोली प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की रही जिसे उ0नि0 जितेन्द्र सरोज ने कमाण्ड किया। आठवीं टोली जनपद के होमगार्ड्स की रही जिसके कमाण्डर ए0सी0सी0 श्री लखेन्द्र प्रसाद बनाये गये। नौवीं टोली एन0सी0सी0 ब्वायज की रही जिसके कमाण्डर रोशन दुबे बनाये गये तथा दसवीं टोली एन0सी0सी0 गर्ल्स की रही जिसको कमाण्डर आशिया बानो ने कमाण्ड किया। इसके पश्चात की टोलियों में वाहन दस्ता शामिल रहे, जिसमें ग्यारहवीं टोली के रूप में मोटर साईकिल दस्ता शामिल रहा, जिसे कमाण्डर उ0नि0  वीरेन्द्र सिंह ने कमाण्ड किया। बारहवीं टोली वायरलेस विभाग की रही, जिसके कमाण्डर आर0एस0आई0 कमलेश्वर सिंह बनाये गये। तेरहवीं टोली फायर सर्विस की रही, जिसे फायरमैन केशनाथ व फायरमैन छोटे लाल ने कमाण्ड किया। इसके बाद चौदहवीं टोली के रूप में वज्र वाहन शामिल रहा जिसके कमाण्डर मु0आरक्षी इस्तियाक अहमद खान रहे। पन्द्रहवीं टोली के रूप में विधि विज्ञान प्रयोगशाला का वाहन शामिल रहा, जिसके कमाण्डर उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला रहे। सोलहवीं टोली के रूप में डायल-100 की पीआरवी-1072 रही जिसे उ0नि0 राकेश सिंह ने कमाण्ड किया, सत्रहवीं टोली के रूप में डायल-100 की पीआरवी-1086 शामिल हुई जिसे मु0आ0 छोटे लाल यादव ने कमाण्ड किया। अट्ठारहवीं टोली के रूप में डायल-100 की पीआरवी-1087 रही जिसे आरक्षी जितेन्द्र यादव ने कमाण्ड किया।

टोली नम्बर19 के रूप में यातायात पुलिस की रिकवरी वैन शामिल रही जिसे चालक आनन्द ने कमाण्ड किया। 20वीं टोली एम्बुलेन्स वाहन की रही, जिसका नेतृत्व डा0 सौरभ कुमार गुप्ता ने किया। मंच से गुजरते हुये टोली कमाण्डरों के कमाण्ड पर परेड में विभिन्न रंगों की निर्धारित वेशभूषा में सजे पुलिसकर्मियों की तीव्र कार्यवाहियों पर लोगों ने जमकर तालियाँ बजायीं। उक्त भव्य परेड के प्रथम कमाण्डर के प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन, द्वितीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 शिवनारायण राय मीरजापुर व तृतीय कमाण्डर हे0कां0प्रो0 शिवमंगल गुप्ता पुलिस लाईन रहे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव प्रभारी चौकी ड्रमण्डगंज को पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके बाद निरीक्षक गोपनीय राम सिंह कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आरक्षी राजेश कुमार सिंह कार्यालय क्षेत्राधिकारी चुनार को पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर यूपी डायल-100 मुख्यालय द्वारा जनपद की पीआरवी 1097 हेतु प्रेषित प्रशस्ति पत्र पीआरवी के कमाण्डर उमेश राय, सबकमाण्डर राजेन्द्र राम, सब कमाण्डर लतीफ सिद्दीकी, पायलट महेन्द्र कुमार व पायलट बृजेश सिंह को प्रदान किया गया।

साथ ही परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े परिवारों को मिलाने हेतु चलाये जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिला मुख्य आरक्षी श्रीमती शशिबाला यादव, एडवोकेट कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट पार्वती पाण्डेय, समाज सेविका डा0 कृष्णा सिंह, समाज सेविका निर्मला राज, पत्रकार सलिल पाण्डेय, समाज सेवी आबिद अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल, मा0 जनपद न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, क्षेत्राधिकारी चुनार संजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह, यातायात प्रभारी कृष्णानन्द राय, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पुलिस पेन्शनर्स के साथ ही काफी संख्या में स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।  इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा जनपद के 3 पुलिस कर्मियों को प्रशंषा चिन्ह हेतु चयनित किया गया, जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन उ0प्र0 महोदय द्वारा जोनल कार्यालय में प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। प्रशंषा चिन्ह पाने वाले पुलिस कर्मियों में उ0नि0ना0पु0 संतोष कुमार सिंह प्रभारी चैकी कस्बा कछवां को सिल्वर मेडल, आरक्षी बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम मीरजापुर को गोल्ड मेडल व आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।